उत्तराखंड में रहस्यमयी बीमारी का कहर, नो लोगो की मौत

देहरादून – उत्तराखंड के दो जिलों अल्मोड़ा और हरिद्वार में अज्ञात बुखार से लोगों की मौतों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। अब तक दोनों जिलों में कुल नौ लोगों की मौत हो चुकी है। शासन ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश जारी कर दिए हैं।

जानकारी के मुताबिक, अल्मोड़ा जिले के धौलादेवी ब्लॉक में पिछले पखवाड़े से वायरल बुखार फैल रहा है। इस दौरान छह लोगों की जान जा चुकी है, जबकि कई लोग बीमार हैं। मरीजों में प्लेटलेट्स तेजी से गिरने के मामले सामने आ रहे हैं।

स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों ने स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि शुरुआती स्तर पर उचित जांच और उपचार नहीं मिलने से स्थिति बिगड़ी है।

इधर, हरिद्वार जिले के रुड़की क्षेत्र में भी तीन लोगों की मौत बुखार के कारण हुई बताई जा रही है।

स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने दोनों जिलों के सीएमओ को तुरंत जांच के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अल्मोड़ा में प्रभावित क्षेत्रों में टीम भेजकर मरीजों के सैंपल एकत्र करने और बुखार के कारणों की जांच करने को कहा है। साथ ही, हरिद्वार में हुई मौतों की रिपोर्ट भी जल्द शासन को भेजने को कहा गया है।

स्वास्थ्य विभाग की टीमें अब गांवों में जाकर मरीजों की पहचान और सैंपल कलेक्शन का काम शुरू करेंगी। शासन ने साफ किया है कि लापरवाही पाए जाने पर कार्रवाई तय है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here