चमोली- .सिखों के आस्था का केंद्र श्री हेमकुंड साहिब के कपाट आज दोपहर 2 बजे शीतकाल के लिए विधिवत बंद कर दिए जायेगे सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ घांघरिया से लेकर हेमकुंड साहिब तक जुटी है,
इस साल यात्रा की शुरुआत 25 मई को हुई थी और आज 10 अक्टूबर को समाप्त हो रही है यात्रा कुल 139 दिन चली। हेमकुंड साहिब ट्रस्ट के अनुसार, इस अवधि में 2 लाख 72 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए।
बर्फ की चादर में लिपटा पवित्र धाम
हाल ही में हुई बर्फबारी के कारण पूरा क्षेत्र बर्फ से ढक गया है, जिससे मौसम काफी ठंडा हो गया है। इसी कारण हर साल अक्टूबर में कपाट बंद कर दिए जाते हैं। अब अगले वर्ष 2026 की गर्मियों में, मौसम अनुकूल होने पर कपाट फिर से खोले जाएंगे।
ट्रस्ट की ओर से व्यवस्थाएं पूरी
हेमकुंड साहिब ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने बताया कि कपाट बंद करने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थीं। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं, स्वयंसेवकों, स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा बलों को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।