मसूरी : ऐतिहासिक और विश्वविख्यात माल रोड अब अतिक्रमण मुक्त होने जा रही है। नगर पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी ने ऐलान किया है कि दीपावली के त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए एक सप्ताह के लिए स्ट्रीट वेंडिंग (पटरी व्यापार) की अस्थायी अनुमति दी जा रही है, लेकिन इसके बाद माल रोड को पूरी तरह ‘नो-वेंडिंग ज़ोन’ घोषित कर दिया जाएगा।
यह घोषणा भाजपा मसूरी मंडल के तत्वावधान में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान की गई, जिसमें कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी को शहर के 35 सामाजिक और राजनैतिक संगठनों ने पुष्पगुच्छ व शॉल भेंट कर सम्मानित किया।
माल रोड: केवल नाम नहीं, मसूरी की पहचान
पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी ने स्पष्ट रूप से कहा कि माल रोड मसूरी का दिल है, और इसकी गरिमा किसी भी कीमत पर कम नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा, “यह सिर्फ पर्यटकों के लिए नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक भी है।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि माल रोड पर अब किसी भी प्रकार की पटरी नहीं लगाई जाएगी और अतिक्रमण बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
स्थानीय व्यापारियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था
पालिका की ओर से यह भी स्पष्ट किया गया है कि जिन छोटे व्यापारियों को स्थान की आवश्यकता है, उनके लिए वैकल्पिक स्थानों पर समुचित व्यवस्था की जाएगी। मीरा सकलानी ने कहा कि पहले भी पालिका द्वारा सुंदर अस्थाई काउंटर बनाए गए थे, लेकिन कुछ राजनैतिक हस्तक्षेपों के कारण इस पर राजनीति की गई और योजना विफल रही।
राजनीतिक दबाव से ऊपर, जनता के हित में निर्णय
पालिका अध्यक्ष ने कहा कि वे किसी भी प्रकार के राजनीतिक दबाव में आने वाली नहीं हैं। नगर पालिका में पारदर्शिता, ईमानदारी और जनहित सर्वोपरि रहेगा। स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों की वर्षों पुरानी मांग थी कि माल रोड को अनियंत्रित व्यापार और अतिक्रमण से मुक्त किया जाए। अब जाकर यह मांग पूरी होने जा रही है।
पर्यटन को मिलेगा नया बल
माल रोड मसूरी का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला पर्यटक स्थल है, जहां हर दिन हजारों सैलानी पहुंचते हैं। बीते वर्षों में स्ट्रीट वेंडिंग और अनियंत्रित अतिक्रमण के चलते यह इलाका अव्यवस्थित हो गया था। पालिकाध्यक्ष के इस फैसले से न सिर्फ स्थानीय नागरिकों को राहत मिलेगी, बल्कि पर्यटन व्यवसाय को भी नया बल मिलेगा।