मसूरी: उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला मसूरी से सामने आया है, जहां देर रात एक कार अनियंत्रित होकर पानी वाले बैंड के पास लगभग 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस दर्दनाक दुर्घटना में कार सवार 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
हादसे की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस और 108 एंबुलेंस सेवा तुरंत मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को खाई से बाहर निकाल कर दून अस्पताल, देहरादून भेजा गया। अस्पताल में सभी की हालत गंभीर बनी हुई है।
पुलिस के अनुसार ये सभी यात्री मसूरी से दिल्ली की ओर एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। कार में सवार थे….
फरीद अकरम, पुत्र रईस अहमद, उम्र 42 वर्ष, तुगलकाबाद, दिल्ली
रतन गॉड, पुत्र जनार्दन प्रसाद गौड़, उम्र 48 वर्ष, टिहरी गढ़वाल
ओमप्रकाश जनार्दन, उम्र 42 वर्ष, टिहरी गढ़वाल
मुकेश गॉड, पुत्र जनार्दन प्रसाद गौड़, उम्र 31 वर्ष, टिहरी गढ़वाल
देशराज, पुत्र रामचंद्र, उम्र 29 वर्ष, तुगलकाबाद, दिल्ली
मौके पर मौजूद पुलिस और राहत दल ने बताया कि कार अनियंत्रित होकर अचानक खाई में गिर गई। हादसे के पीछे के कारणों की जांच अभी जारी है। पुलिस ने सभी घायलों के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है। वहीं, पुलिस प्रशासन और स्थानीय अधिकारियों ने दुर्घटना की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त सतर्कता बरतने का आदेश दिया है।