उत्तराखंड: कटारपुर गांव में मंदिर के अंदर युवक को सिर में मारी गोली, हालत नाजुक

लक्सर (हरिद्वार): गुरुवार देर शाम करीब 8 बजे, लक्सर के कटारपुर गांव में एक सनसनीखेज फायरिंग की घटना ने पूरे क्षेत्र को हिला कर रख दिया। गांव के ही कुछ दबंगों ने मंदिर में बैठे अर्जुन नामक युवक को गोली मार दी। गोली सीधे उसके सिर में लगी….जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया।

स्थानीय लोगों ने तुरंत अर्जुन को हरिद्वार के अस्पताल में भर्ती कराया….जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत को गंभीर बताते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है।

घटना के बाद गांव में पसरा सन्नाटा, पीड़ित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल

घटना की जानकारी मिलते ही पथरी थाना अध्यक्ष मनोज नौटियाल और फेरूपुर चौकी प्रभारी अशोक शिरस्वाल मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे और जांच शुरू कर दी
चौकी प्रभारी अशोक शिरस्वाल ने गोली चलने की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है…दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

वहीं ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि हमलावर ग्राम प्रधान पक्ष से जुड़े लोग हैं…जिनकी अर्जुन से पहले कहासुनी हुई थी और उसी के बाद उन्होंने अचानक गोली चला दी।

फिलहाल पुलिस ने किसी आरोपी के नाम की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

लगातार हो रही फायरिंग की घटनाओं से पथरी थाना क्षेत्र में डर का माहौल

यह कोई पहली घटना नहीं है। पिछले कुछ महीनों में पथरी थाना क्षेत्र में फायरिंग और दबंगई की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं….जिससे लोगों में गहरी दहशत है।

पूर्व की प्रमुख घटनाएं एक नज़र में…..

तारीख घटना स्थिति
कुछ माह पहले ड्यूटी पर जा रहे आपदा मित्र शिवम कुमार पर दबंगों ने हमला किया। गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हुआ । इलाज के लिए जौलीग्रांट भेजा गया
20 जुलाई तीन बाइकों पर सवार नौ बदमाशों ने सिमली मोहल्ला (वार्ड 2 और 3) में ताबड़तोड़ फायरिंग की। कोई गिरफ्तारी नहीं हुई
वर्तमान घटना मंदिर में बैठे अर्जुन को सिर में गोली, ग्राम प्रधान पक्ष पर आरोप। हायर सेंटर रेफर, जांच जारी

स्थानीय प्रशासन पर उठ रहे सवाल

लगातार हो रही इन घटनाओं ने पुलिस की कार्यप्रणाली और क्षेत्र में कानून व्यवस्था की स्थिति पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि दबंग आए दिन विवाद और फायरिंग की घटनाओं में लिप्त रहते हैं, लेकिन ठोस कार्रवाई न होने से उनके हौसले बुलंद हैं।

पुलिस द्वारा पीड़ित परिवार के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और आसपास लगे CCTV फुटेज और चश्मदीद गवाहों से पूछताछ की जा रही है। वहीं गांव में पुलिस की मौजूदगी बढ़ा दी गई है ताकि दोबारा कोई अप्रिय घटना न हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here