अब किसानों को नहीं करना होगा इंतज़ार! सरकार दे रही है 72 घंटे में फसल का पैसा, जानिए कैसे!

उत्तराखंड में 1 अक्टूबर से धान और मंडुवा की खरीद, किसानों को 72 घंटे में भुगतान

देहरादून: उत्तराखंड में खरीफ सीजन की फसलों — धान और मंडुवा — की खरीद 1 अक्टूबर से शुरू होगी। किसानों को फसल का भुगतान 48 से 72 घंटे के भीतर सुनिश्चित करने के लिए खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने 600 करोड़ रुपये का बजट जारी कर दिया है।

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने सचिवालय में आयोजित समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों को समय पर भुगतान हर हाल में किया जाए। उन्होंने कहा कि गोदामों की संख्या बढ़ाई जाएगी और हर खरीद केंद्र पर पर्याप्त जूट बैग की व्यवस्था भी की जाएगी।

इस साल केंद्र सरकार ने धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 2369 रुपये प्रति क्विंटल और मंडुवा का 4886 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है। राज्य सरकार का लक्ष्य इस बार 7.5 लाख मीट्रिक टन धान और 5000 मीट्रिक टन मंडुवा की खरीद का है।

खरीद केंद्रों की संख्या में भी इजाफा किया गया है। गढ़वाल मंडल में पिछले साल 120 खरीद केंद्र थे, जिन्हें इस साल बढ़ाकर 135 किया जा रहा है। वहीं कुमाऊं मंडल में यह संख्या 564 से बढ़ाकर 600 कर दी गई है, ताकि किसानों को आसानी से अपनी फसल बेचने का अवसर मिल सके।

रेखा आर्य ने यह भी कहा कि एफसीआई, मंडी समिति और राइस मिल संगठनों की मांगों पर भी सरकार सकारात्मक दृष्टिकोण से कार्य कर रही है और जल्द समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here