हरिद्वार: हरिद्वार जिले में प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों के खिलाफ सख्ती दिखाते हुए मंगलवार को सिडकुल थाना क्षेत्र के राजा बिस्कुट चौक से सलेमपुर चौक तक बड़ी कार्रवाई की। जिला और सिडकुल प्रशासन की संयुक्त टीम ने सड़क व सार्वजनिक स्थलों से अवैध कब्जे हटवाए और कई अतिक्रमणों को बुलडोज़र से ध्वस्त कर दिया।
एसडीएम जितेंद्र कुमार ने बताया कि कब्जाधारियों को पहले चेतावनी दी गई थी, लेकिन कोई असर न होने पर कार्रवाई करनी पड़ी। वहीं, सिडकुल रीजनल मैनेजर कमल किशोर कफालतिया ने कहा कि सिडकुल की जमीन पर किसी भी तरह का अवैध कब्जा अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आने वाले समय में भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे।