GST रिफॉर्म के बाद रेट कट का असर ऑटो सेक्टर में साफ नजर आया। नई और छोटी गाड़ियों की डिमांड तेजी से बढ़ी, कई कंपनियों की बिक्री 10 हजार यूनिट के पार पहुंच गई। वहीं सेकंड हैंड कार बाजार में 400 फीसदी तक की जबरदस्त ग्रोथ दर्ज की गई।
देहरादून: GST रिफॉर्म के बाद सोमवार से लागू हुई रेट कट का असर पहले ही दिन दिखने लगा। लंबे समय से मंदी झेल रहे ऑटो सेक्टर में नई जान आ गई और गाड़ियों की बिक्री ने रिकॉर्ड तोड़ दिए। नई और पुरानी दोनों तरह की गाड़ियों के खरीदार शोरूम में उमड़े। खासकर छोटी कारों की डिमांड इतनी बढ़ी कि कई कंपनियों ने कहा कि उन्होंने बीते कई सालों में ऐसा रिस्पांस नहीं देखा। दरअसल, जीएसटी रेट कट के बाद कई गाड़ियों की कीमतों में एक लाख रुपये से ज्यादा की गिरावट आई है।
मारुति ने बनाया बिक्री का रिकॉर्ड
सोमवार को जीएसटी रेट कट और नवरात्रि के पहले दिन का डबल असर देखने को मिला। देशभर के शोरूम्स में खरीदारों की भारी भीड़ जुटी। मारुति सुजुकी इंडिया ने बताया कि उसकी रिटेल सेल दिन खत्म होने से पहले ही 25,000 यूनिट पार कर गई और दिन के अंत तक यह आंकड़ा 30,000 के पार पहुंचने का अनुमान है। कंपनी के सेल्स एंड मार्केटिंग हेड पार्थो बनर्जी के अनुसार, डीलरशिप पर लगभग 80,000 कस्टमर्स की इंक्वायरी दर्ज हुई। छोटे कार मॉडल्स की बुकिंग में 50% की बढ़ोतरी देखी गई और कई मॉडल्स का स्टॉक लगभग खत्म हो गया।
हुंदै की बिक्री में छलांग
हुंदै मोटर इंडिया के सीओओ तरुण गर्ग ने बताया कि पहले ही दिन करीब 11,000 वाहनों की बिक्री हुई, जो पिछले पांच वर्षों का सबसे अच्छा आंकड़ा है। उन्होंने कहा कि नवरात्रि की शुरुआत और जीएसटी रिफॉर्म की वजह से बाजार में जबरदस्त पॉजिटिव एनर्जी आई। नई दरों के अनुसार, 1200 सीसी तक की पेट्रोल, डीजल, हाइब्रिड, सीएनजी और एलपीजी कारों पर जीएसटी को 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है। इससे गाड़ियों की कीमतों में 40 हजार से लेकर 1.2 लाख रुपये तक की गिरावट आई है।
सेक्टर के लिए वरदान साबित होगा सुधार
व्हीकल डिस्ट्रीब्यूटर्स संगठन फाडा के अध्यक्ष सीएस विग्नेश्वर ने कहा कि पिछले कुछ हफ्तों से ही ग्राहकों की पूछताछ बढ़ रही थी और नवरात्रि के पहले दिन बिक्री ने इसे और पुख्ता कर दिया। उन्होंने बताया कि कई ग्राहक कीमतों में कटौती के बाद अब हाई-एंड कार खरीदने की ओर भी रुझान दिखा रहे हैं। उनके अनुसार, यह सुधार सिर्फ त्योहारी सीजन के लिए नहीं, बल्कि आने वाले वर्षों तक ऑटो सेक्टर के लिए लाभकारी साबित होगा।
सेकंड हैंड कार बाजार में 400% ग्रोथ
पुरानी गाड़ियों के बाजार में भी जबरदस्त बूम देखने को मिला। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म कार्स24 के मुताबिक, नवरात्रि के पहले दिन दोपहर तक ही कार डिलीवरी में 400% की रिकॉर्डतोड़ बढ़ोतरी हुई। इसमें दिल्ली-एनसीआर सबसे आगे रहा, उसके बाद अहमदाबाद, बेंगलुरु, पुणे और मुंबई का नंबर आया। वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम के महासचिव राजेश मेनन ने कहा कि जीएसटी दर कटौती से ग्राहकों का उत्साह और बढ़ेगा और भारतीय ऑटो सेक्टर को नई रफ्तार मिलेगी। इस बीच होंडा कार्स इंडिया ने भी दिसंबर तक अपनी गाड़ियों की कीमतों को जीएसटी लाभ के साथ और आकर्षक बनाने का ऐलान किया है।