
उत्तराखंड में स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होना एक बार फिर बड़ा मुद्दा बन गया है।
कांग्रेस ने सरकार पर हमला बोलते हुए पूछा है कि परीक्षा के दौरान प्रश्न पत्र के तीन पन्ने बाहर कैसे आए? सोशल मीडिया पर वायरल हुए इन पन्नों को अभ्यर्थियों ने असली पेपर से मिलाया, तो सवाल हूबहू एक जैसे निकले।
कांग्रेस ने इसे बेरोजगार युवाओं के साथ बड़ा धोखा बताते हुए 22 सितंबर को प्रदेशभर में प्रदर्शन का ऐलान किया है। पार्टी कार्यकर्ता सभी जिला मुख्यालयों पर सरकार और आयोग के खिलाफ नारेबाज़ी करेंगे और पुतले फूंकेंगे।
वरिष्ठ नेता सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि सरकार नकल विरोधी कानून की बात तो करती है, लेकिन पेपर लीक की जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं। कांग्रेस युवाओं के हक के लिए सड़कों पर उतरेगी और इस मुद्दे को हर मंच पर उठाएगी।