देहरादून– शनिवार शाम करीब 7 बजे डोईवाला-भानियावाला फ्लाईओवर पर एक एंबुलेंस में अचानक आग लग गई। यह एंबुलेंस पौड़ी से एक मरीज को लेकर दून चिकित्सालय (देहरादून) जा रही थी। घटना के समय एंबुलेंस में मरीज के अलावा चालक और परिचालक मौजूद थे।
जैसे ही एंबुलेंस में धुआं उठा, चालक ने सतर्कता दिखाई और तुरंत वाहन को रोक दिया। स्थिति की गंभीरता को समझते हुए मरीज को तुरंत दूसरी गाड़ी से दून हॉस्पिटल के लिए रवाना किया गया। गनीमत रही कि हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई — मरीज, चालक और परिचालक सभी सुरक्षित हैं।
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक एंबुलेंस पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी।
इस घटना ने एक बार फिर से एंबुलेंस की तकनीकी स्थिति और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।