हरिद्वार के मंगलौर में 48 घंटे में दो दोस्तों की संदिग्ध मौत, गांव में सनसनी
रुड़की (हरिद्वार): मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के मन्नाखेड़ी गांव में 48 घंटे के भीतर दो युवकों के शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। मृतक युवक आपस में गहरे दोस्त थे। पुलिस दोनों मामलों की जांच में जुटी है।
पहली घटना 18 सितंबर को सामने आई थी, जब मन्नाखेड़ी निवासी 30 वर्षीय आकाश पुत्र मनु राम का शव गांव के पास एक खेत में मिला था। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी।
इसके दो दिन बाद, 20 सितंबर को उसी गांव के रहने वाले 25 वर्षीय शुभम का शव लहबोली गांव के जंगल में मिला। बताया जा रहा है कि शुभम शुक्रवार शाम से लापता था। शनिवार को किसी व्यक्ति ने जंगल में शव देखा और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। दोनों युवकों की मौत को लेकर गांव में भय और शोक का माहौल है। परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं, वहीं पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।
एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मृत्यु का कारण स्पष्ट हो पाएगा।