चमोली आपदा प्रभावितों से मिले सीएम धामी, मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख की सहायता राशि प्रदान

मुख्यमंत्री ने प्रभावित परिजनों को ₹5-5 लाख की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की और राहत कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।चमोली: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार को चमोली जनपद के नंदानगर क्षेत्र पहुंचे और आपदा से हुए नुकसान का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर संवेदना जताई और कहा कि संकट की इस घड़ी में राज्य सरकार हर प्रभावित परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है।

मुख्यमंत्री ने प्रभावित परिजनों को ₹5-5 लाख की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की और राहत कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जन-जीवन को सामान्य बनाने के लिए सड़कों, बिजली और पेयजल आपूर्ति की बहाली को प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाए।

जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने जानकारी दी कि अब तक 12 घायलों को हेलीकॉप्टर से उच्च स्तरीय अस्पतालों में रेफर किया गया है। वहीं कुंतरी, फाली, सरपाणी और आसपास के गांवों में दर्जनों मकान और गौशालाएं क्षतिग्रस्त हुई हैं। प्रभावित लोगों को आवश्यक खाद्य सामग्री और स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।

इस मौके पर प्रभारी मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, विधायक भूपाल राम टम्टा और प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here