देहरादून सचिवालय में दिशा समिति की बैठक, योजनाओं की प्रगति पर हुई समीक्षा l

देहरादून: सचिवालय में शुक्रवार को राज्य स्तरीय दिशा समिति की पहली बैठक आयोजित हुई। बैठक में कृषि, ग्रामीण विकास, शहरी विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, रोजगार, सामाजिक सुरक्षा, डिजिटल प्रौद्योगिकी, पर्यावरण और खेल से जुड़ी योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की गई।

बैठक के दौरान अधिकारियों को प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत सौर ऊर्जा आधारित पंपों की स्थापना की रफ्तार तेज करने और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत बचे हुए गांवों को शीघ्र सड़क सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा युवाओं और महिलाओं के लिए कौशल विकास, स्वरोजगार और उद्यमिता योजनाओं को और प्रभावी तरीके से लागू करने पर जोर दिया गया। साथ ही अधिकारियों को यह भी हिदायत दी गई कि वे नियमित रूप से जनप्रतिनिधियों से संवाद स्थापित करें और योजनाओं की प्रगति साझा करें।

इस अवसर पर राज्यसभा सांसद नरेश बंसल और डॉ. कल्पना सैनी, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, विधायक सहदेव सिंह पुंडीर, रेनू बिष्ट, सुरेश गड़िया, शक्तिलाल शाह, हरीश धामी और मनोज तिवारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here