दिल्ली वालों को जाम से राहत मिल सकती है. इसके साथ ही पंजाब, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड की ओर जाने वालों को भी फायदा होगा l
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। लंबे समय से जाम की समस्या से जूझ रहे दिल्लीवासियों को अब राहत मिलने वाली है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने ऐसा मास्टरप्लान तैयार किया है, जिससे न सिर्फ दिल्ली के लोगों को फायदा होगा बल्कि पंजाब, जम्मू-कश्मीर, हरियाणा और उत्तराखंड की ओर जाने वाले यात्रियों के लिए भी सफर बेहद आसान और नॉनस्टॉप हो जाएगा।
दिल्ली से राज्यों को जोड़ेगा नया नेटवर्क
सड़क परिवहन मंत्रालय ने अलीपुर से गुरुग्राम तक यूईआर-2 (Urban Extension Road-2) का निर्माण किया है, जो अब शुरू हो चुका है। इससे उत्तरी दिल्ली और आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों को गुरुग्राम होते हुए राजस्थान की ओर आना-जाना आसान हो गया है। पहले जहां घंटों ट्रैफिक जाम में फंसना पड़ता था, वहीं अब इस रोड से सीधा सफर आसान हो गया है।
गडकरी का प्लान नंबर 1
अलीपुर से दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे को जोड़ने के लिए विशेष रोड बनाई जाएगी। इससे उत्तरी और मध्य दिल्ली के लोगों को सीधा राहत मिलेगी। इस रोड के पूरा होने के बाद वाहन चालकों को दिल्ली बॉर्डर तक जाकर जाम में फंसने की जरूरत नहीं होगी। वे सीधे हरियाणा, पंजाब और जम्मू-कश्मीर की ओर नॉनस्टॉप सफर कर पाएंगे।
गडकरी का प्लान नंबर 2
सड़क परिवहन मंत्रालय ने अलीपुर से दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे को जोड़ने के लिए भी नया लिंक रोड बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। मौजूदा समय में दिल्ली अक्षरधाम से देहरादून तक एक्सप्रेसवे का निर्माण चल रहा है, जो गीता कॉलोनी, सोनिया विहार और खेकड़ा होते हुए जा रहा है। अब इस प्लान के तहत अलीपुर से खेकड़ा के पास इस एक्सप्रेसवे को जोड़ा जाएगा। इससे उत्तरी दिल्ली और हरियाणा से आने वाले वाहन चालकों को सीधा देहरादून एक्सप्रेसवे से कनेक्टिविटी मिल जाएगी और वे बिना समय गवाएं अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे।
यूईआर-2 से मिली राहत
हाल ही में शुरू हुआ यूईआर-2 दिल्ली के तीन बड़े नेशनल हाईवे से कनेक्ट करता है। इसमें पहला एनएच-44 (दिल्ली-पानीपत हाईवे), दूसरा एनएच-9 (दिल्ली-रोहतक हाईवे) और तीसरा द्वारका एक्सप्रेसवे शामिल है। इस रोड से गुड़गांव की ओर आने-जाने वालों को भी बड़ी राहत मिली है।
दिल्ली का ये नया रोड नेटवर्क न केवल जाम से राहत देगा बल्कि देश के प्रमुख राज्यों की ओर यात्रा को और तेज़, आसान और सुरक्षित बनाएगा।