उत्तराखंड: पर्वतीय जिलों में बारिश का येलो अलर्ट, सैकड़ों सड़कें अभी भी बंद, जनजीवन प्रभावित l

देहरादून – उत्तराखंड के पहाड़ों में बादल एक बार फिर गरजने को तैयार हैं। मौसम विभाग ने प्रदेश के सभी पर्वतीय जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। अनुमान है कि अगले 24 घंटे में बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल और चंपावत जैसे जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं, मैदानी जिलों – हरिद्वार और ऊधम सिंह नगर में भी बारिश की संभावना जताई गई है।

मौसम विज्ञानी रोहित थपलियाल बताते हैं कि दो-तीन दिनों की धूप के बाद अब फिर से मौसम करवट ले रहा है। देहरादून में बुधवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम 24.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। आज भी कुछ ऐसा ही मौसम रहने की उम्मीद है।

सड़कें बनीं मुसीबत का रास्ता

बारिश और भूस्खलन ने कई इलाकों में लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी को थाम दिया है। पूरे प्रदेश में अब भी 187 सड़कें बंद हैं। टिहरी में 20, चमोली में 31, रुद्रप्रयाग में 23 और पौड़ी में 18 मार्ग अब भी ठप हैं। अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ में भी करीब दो दर्जन सड़कें बंद हैं। हरिद्वार में भी एक रास्ता बंद है, जबकि चंपावत और ऊधम सिंह नगर में राहत की खबर है – वहां सभी रास्ते खुले हुए हैं।

इन बंद रास्तों के कारण स्कूल जाने वाले बच्चों, मरीजों और ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कुछ गांव ऐसे हैं जहां खाने-पीने का सामान भी नहीं पहुंच पा रहा।

जारी है राहत कार्य, लेकिन चुनौतियाँ बरकरार

लोक निर्माण विभाग की ओर से प्रदेशभर में 671 जेसीबी मशीनें तैनात की गई हैं ताकि बंद रास्तों को जल्द खोला जा सके। अब तक 288 में से 101 सड़कें खोली जा चुकी हैं, लेकिन बाकी मार्गों पर मलबा और लगातार हो रही बारिश राहत कार्य में बड़ी बाधा बन रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here