CBSE ने शुरू की नई पेमेंट प्रणाली, जारी किया नोटिस – जानें पूरी डिटेल्स !

CBSE बोर्ड ने 2024-25 की कक्षा 12वीं की प्रायोगिक परीक्षाओं से जुड़े सभी भुगतानों के लिए इंटीग्रेटेड पेमेंट सिस्टम (IPS) शुरू किया है।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाओं के पारिश्रमिक और अन्य खर्चों के भुगतान के लिए एकीकृत भुगतान प्रणाली (IPS) लॉन्च की है। इस संबंध में बोर्ड ने आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस जारी किया है।

नोटिस में कहा गया है कि सभी विद्यालय समय पर आईपीएस पोर्टल की जांच कर आवश्यक डेटा प्रविष्टि पूरी करें और यह सुनिश्चित करें कि परीक्षा अधिकारियों के बैंक खाते का विवरण सही दर्ज हुआ हो। प्रधानाचार्यों को डेटा को अंतिम रूप देने से पहले व्यक्तिगत रूप से इसकी समीक्षा करने और किसी भी परीक्षक या पर्यवेक्षक का विवरण अधूरा न रहने की जिम्मेदारी लेने के निर्देश दिए गए हैं।

CBSE ने साफ किया है कि गलत बैंक विवरण दर्ज होने पर भुगतान गलत व्यक्ति के खाते में जा सकता है। ऐसी स्थिति में जिम्मेदारी संबंधित विद्यालय के प्रधानाचार्य की होगी और उनसे ही गलती से दिए गए भुगतान की वसूली की जाएगी।

नोटिस का डायरेक्ट लिंक 👉 CBSE इस वेबसाइट पर उपलब्ध है

इससे पहले CBSE ने कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं 2026 के लिए विशेष आवश्यकता वाले छात्रों (CWSN) के पंजीकरण कार्यक्रम की घोषणा की थी। यह प्रक्रिया 9 सितंबर 2025 से शुरू होकर 22 सितंबर 2025 रात 11:59 बजे तक चलेगी। कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण कर पाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here