SBI के मुताबिक, 7 सितंबर, 2025 को रात के 1:20 बजे से लेकर 2:20 बजे के बीच एक घंटे के लिए निर्धारित रखरखाव का काम किया जाएगा, जिसकी वजह से ये सभी सेवाएं उपलब्ध नहीं रहेंगी।
देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने ग्राहकों को अलर्ट करते हुए सूचना जारी की है। बैंक ने बताया है कि 7 सितंबर 2025 को उसकी कई डिजिटल सेवाएं निर्धारित रखरखाव कार्य के कारण एक घंटे के लिए बंद रहेंगी।
SBI की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, 7 सितंबर की रात 1:20 बजे से 2:20 बजे तक इंटरनेट बैंकिंग, रिटेल, मर्चेंट, योनो लाइट, सीआईएनबी, योनो बिजनेस वेब, योनो मोबाइल ऐप और योनो सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी।
ग्राहकों को मिलेगी ये सुविधा
इस दौरान ग्राहक यूपीआई लाइट और एटीएम सेवाओं का इस्तेमाल कर सकेंगे। बैंक ने ग्राहकों को सलाह दी है कि वे ऑनलाइन लेनदेन पहले से ही प्लान कर लें, ताकि किसी तरह की असुविधा न हो।
एटीएम से निपटा सकते हैं जरूरी काम
SBI ग्राहक एटीएम से पिन जनरेशन, पिन चेंज, बैलेंस इंक्वायरी, मिनी स्टेटमेंट, क्रेडिट कार्ड पेमेंट, क्रेडिट कार्ड ऐप्लिकेशन, चेक बुक रिक्वेस्ट और मोबाइल नंबर अपडेट जैसे काम आसानी से कर सकते हैं।
देर रात काम करने वालों के लिए अलर्ट
बैंक आमतौर पर ऐसे रखरखाव कार्य देर रात करता है, ताकि ग्राहकों को कम परेशानी हो। लेकिन अगर आप देर रात ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करते हैं, तो आपको पहले से तैयारी करनी होगी। जरूरत पड़ने पर अन्य बैंकों की सेवाओं या कैश का सहारा लिया जा सकता है।