
देहरादून में गौतम इंटरनेशनल स्कूल में लगी आग lदेहरादून: देहरादून के इंदिरा नगर (वसंत विहार) स्थित गौतम इंटरनेशनल स्कूल में बुधवार दोपहर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। स्कूल के स्टोर रूम में अचानक भीषण आग लग गई, जिससे पूरे स्कूल में अफरा-तफरी मच गई। घटना के वक्त स्कूल में बच्चे भी मौजूद थे, लेकिन सतर्कता और समय पर कार्रवाई के चलते सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
आग लगते ही स्कूल स्टाफ ने फौरन बच्चों को क्लासरूम से बाहर निकाला और सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाने की कोशिशें शुरू कर दी गईं।
अभी तक आग लगने के कारणों की पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन शुरुआती जानकारी के मुताबिक आग स्टोर रूम से फैली। गनीमत यह रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।
पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौके पर मौजूद हैं और स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है। प्रशासन ने स्कूल में अग्नि सुरक्षा के इंतजामों की जांच के आदेश भी दिए हैं।