भारी बारिश के बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्रैक्टर से किया आपदा प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षणl

देहरादून: उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित है। इसी बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार जिले के आपदा प्रभावित इलाकों में सबसे पहले पहुँचने वाले प्रमुख जनप्रतिनिधि बने। उन्होंने भारी बारिश और दुर्गम हालातों के बावजूद ट्रैक्टर से ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर हालात का जायज़ा लिया।

मुख्यमंत्री ने मौके पर उपस्थित रहकर न सिर्फ स्थिति का स्थलीय निरीक्षण किया, बल्कि प्रभावित लोगों से सीधे संवाद भी किया। उन्होंने पीड़ितों को भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार इस आपदा की घड़ी में उनके साथ है और राहत कार्यों में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी।

मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राहत एवं बचाव कार्यों में और तेजी लाई जाए तथा ज़रूरतमंदों को तुरंत सहायता उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि आपदा प्रबंधन से जुड़े सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ काम करें, ताकि किसी भी प्रभावित व्यक्ति को मदद मिलने में देरी न हो।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री इससे पहले भी विभिन्न आपदा स्थितियों में सीधे मौके पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायज़ा लेते रहे हैं। उनका यह दौरा न केवल प्रशासनिक सक्रियता का संकेत है, बल्कि प्रभावित परिवारों के लिए एक भावनात्मक समर्थन भी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here