मौसम विभाग की चेतावनी के बाद प्रदेश सरकार अलर्ट मोड में, देहरादून और उत्तरकाशी में रेड अलर्ट l
देहरादून: उत्तराखंड में एक बार फिर से मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है। मौसम विभाग ने मंगलवार को प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके तहत छह जनपदों में बारिश का अलर्ट घोषित किया गया है, जिसमें देहरादून और उत्तरकाशी में रेड अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
वहीं, रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी और बागेश्वर जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है।
स्कूलों में छुट्टी की घोषणा
भारी बारिश की आशंका को देखते हुए सरकार ने सतर्कता बरतते हुए 11 जिलों में सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने का निर्णय लिया है। इनमें कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं।
जिन जिलों में आज स्कूल बंद रहेंगे:
अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, चंपावत, चमोली, उत्तरकाशी, पौड़ी, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, नैनीताल और देहरादून।
मौसम विभाग की सलाह:
-
नदी-नालों के किनारे न जाएं
-
यात्रा से पहले मौसम की जानकारी लें
-
आपात स्थिति में स्थानीय प्रशासन से संपर्क करें
प्रदेशवासियों से अपील है कि मौसम विभाग की चेतावनियों को गंभीरता से लें और सतर्क रहें।