Google Alert: गूगल ने 250 करोड़ Gmail अकाउंट्स के डेटा breach के बाद गंभीर चेतावनी दी है। हैकर्स को ध्यान में रखते हुए गूगल ने तुरंत पासवर्ड बदलने की सलाह दी है। जानें पासवर्ड बदलने का आसान तरीका।
Google Alert: गूगल ने दुनिया भर में इस्तेमाल हो रहे 250 करोड़ से ज्यादा Gmail अकाउंट्स को लेकर बड़ा अलर्ट जारी किया है। हाल ही में हुए एक डेटा लीक के बाद हैकर्स ज्यादा तेज़ी से यूजर्स को निशाना बना रहे हैं। इस वजह से गूगल ने सभी यूजर्स को तुरंत अपना पासवर्ड बदलने और अकाउंट की सुरक्षा बढ़ाने की सलाह दी है।
क्या हुआ था?
कुछ समय पहले गूगल के Salesforce सिस्टम में हैकिंग हुई थी। हालांकि, सीधे Gmail या Google क्लाउड का डेटा चोरी नहीं हुआ, लेकिन लीक हुई जानकारी का इस्तेमाल हैकर्स ने बड़े हमले करने में किया। साइबर अपराधी ‘ShinyHunters’ नाम के एक ग्रुप ने इस डेटा का फायदा उठाकर यूजर्स को सोशल इंजीनियरिंग यानी धोखाधड़ी के जरिए निशाना बना रहे हैं। वे आईटी सपोर्ट स्टाफ बनकर पासवर्ड चुराने की कोशिश कर रहे हैं और कई मामलों में सफल भी हो चुके हैं।
गूगल की सलाह:
-
अभी तुरंत अपना पासवर्ड बदलें।
-
दो-कारक प्रमाणीकरण (2FA) ऑन करें ताकि अकाउंट और सुरक्षित रहे।
-
अकाउंट में कोई भी संदिग्ध गतिविधि देखें तो तुरंत गूगल को रिपोर्ट करें।
-
8 अगस्त को प्रभावित यूजर्स को गूगल ने ईमेल के जरिए भी जानकारी दी थी।
पासवर्ड कैसे बदलें?
कंप्यूटर पर:
-
Google Account खोलें।
-
Security सेक्शन में जाएं।
-
Sign-in & security में पासवर्ड चुनें।
-
दोबारा साइन इन करें, नया पासवर्ड डालें और सेव करें।
एंड्रॉयड फोन पर:
-
Settings > Google > Manage your Google Account पर जाएं।
-
Security टैब खोलें।
-
Sign-in & security में पासवर्ड बदलें।
iPhone या iPad पर:
-
Gmail ऐप खोलें और ऊपर दाईं ओर प्रोफाइल पर टैप करें।
-
Manage your Google Account चुनें।
-
Personal Info में जाकर Password बदलें।
चेतावनी:
गूगल की यह चेतावनी हल्के में लेने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। आपके Gmail पासवर्ड चोरी हो जाने से न केवल आपका ईमेल, बल्कि बैंकिंग, सोशल मीडिया और अन्य जरूरी अकाउंट्स भी खतरे में पड़ सकते हैं। इसलिए देर मत करें, आज ही अपना पासवर्ड बदलें और दो-कारक प्रमाणीकरण जरूर चालू करें।




