श्रीनगर (पौड़ी): उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश का असर अब राष्ट्रीय राजमार्गों और धार्मिक स्थलों पर भी दिखने लगा है। जनपद पौड़ी के श्रीनगर स्थित बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-7) पर सिरोबगड़ के पास दो स्थानों पर मलबा और पानी आने से यातायात पूरी तरह बाधित हो गया है। एहतियातन प्रशासन ने कई स्थानों पर वाहनों को रोक दिया है और लोगों से अनावश्यक यात्रा न करने की अपील की है।
सिरोबगड़ में दो स्थानों पर हाईवे बाधित, वाहन रोके गए
जानकारी के अनुसार, श्रीनगर से रुद्रप्रयाग की ओर जाने वाले वाहनों को फरासू के पास सुरक्षित स्थानों पर रोका जा रहा है, वहीं कुछ वाहन कालियासौड़ पुलिस चौकी पर भी खड़े कराए गए हैं। लगातार मूसलाधार बारिश के कारण भूस्खलन और जलभराव की स्थिति बनी हुई है।
गोवा बीच में हाईवे तक पहुंचा अलकनंदा का पानी
श्रीनगर के निकट गोवा बीच क्षेत्र में स्थिति और भी गंभीर है। अलकनंदा नदी का जलस्तर बढ़कर सीधे बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग तक पहुंच गया है, जिससे सड़क का हिस्सा पूरी तरह जलमग्न हो गया है। इस कारण दोनों ओर से आवागमन बाधित हो गया है और स्थिति पर नजर रखने के लिए प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है।
धारी देवी मंदिर सुरक्षा के लिहाज से किया गया बंद
इसी के साथ, धारी देवी मंदिर क्षेत्र में भी अलकनंदा का जलस्तर तेजी से बढ़ा है, जिसके चलते सुरक्षा कारणों से मंदिर को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। मंदिर के पास स्थित प्रसाद और पूजन सामग्री की दुकानें जलभराव के कारण बंद करवाई गई हैं।
स्थानीय पुलिस और जल पुलिस द्वारा लाउडस्पीकरों के माध्यम से लगातार लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है। श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों से अपील की गई है कि वे नदी के समीप न जाएं और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।
प्रशासन की अपील: यात्रा से बचें, सुरक्षित स्थानों पर रहें
जिला प्रशासन और पुलिस विभाग हालात पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। खराब मौसम को देखते हुए श्रद्धालुओं और यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे फिलहाल बदरीनाथ मार्ग पर यात्रा न करें, और जब तक स्थिति सामान्य न हो, स्थानीय पुलिस या प्रशासन की अनुमति के बिना आगे न बढ़ें।