बिहार पुलिस अलर्ट: कुछ ही महीनों के बाद बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसके साथ ही पुलिस मुख्यालय ने सूबे के सभी जिलों को अलर्ट जारी किया है। पुलिस मुख्यालय के अनुसार नेपाल के रास्ते जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकी बिहार में घुसपैठ किया है।बिहार: कुछ ही महीनों में बिहार विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, और इस बीच सुरक्षा एजेंसियों को एक बड़ी चेतावनी मिली है। पुलिस मुख्यालय ने सूबे के सभी जिलों को अलर्ट जारी किया है क्योंकि पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के 3 आतंकियों के नेपाल के रास्ते बिहार में घुसने की सूचना मिली है।
पुलिस मुख्यालय ने तीनों आतंकियों की नाम, फोटो और पासपोर्ट विवरण भी साझा किया है। इन आतंकियों में शामिल हैं:
-
हसनैन अली अवान – रावलपिंडी
-
आदिल हुसैन – उमरकोट
-
मोहम्मद उस्मान – बहावलपुर
जानकारी के अनुसार ये आतंकवादी अगस्त के दूसरे सप्ताह में काठमांडू पहुंचे और तीसरे सप्ताह में नेपाल बॉर्डर से बिहार में घुस आए। पुलिस मुख्यालय ने जिलों को निर्देश दिया है कि खुफिया तंत्र को सक्रिय रखा जाए और संदिग्ध आतंकियों पर निगरानी रखी जाए।
बिहार में जल्द ही होने वाले विधानसभा चुनावों के दौरान बड़े नेताओं की रैलियां और जनसभाएं होने वाली हैं। इस समय राहुल गांधी और तेजस्वी यादव सहित विपक्ष की वोटर अधिकार यात्रा भी जारी है, जिसमें बड़ी भीड़ जुट रही है। ऐसे में आतंकियों की मौजूदगी सुरक्षा के दृष्टिकोण से गंभीर चिंता का विषय है।
पुलिस और राजनीतिक दलों को सतर्क रहने, संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने और समय पर उचित कार्रवाई करने की हिदायत दी गई है।