Rural Health Development: चकराता और त्यूणी स्वास्थ्य केंद्रों में बड़ी राहत, पढ़े क्या-क्या हुआ सुधार l

Rural Health Development, देहरादून: जिलाधिकारी सविन बंसल ने ऋषिपर्णा सभागार में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चकराता और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र त्यूणी के निरीक्षण के अनुपालन आख्या संबंधी बैठक की।

बैठक में बताया गया कि चकराता स्वास्थ्य केंद्र में पंजीकरण और दवा वितरण के लिए अलग-अलग काउंटर बनाने के निर्देशों के तहत प्रीफैब्रीकेटेड कक्ष की तकनीकी स्वीकृति मिल चुकी है, और इस सप्ताह कार्य शुरू होगा। यहां मरीजों की भर्ती और डिस्चार्ज का समय सही तरीके से रिकॉर्ड किया जा रहा है। दंत विभाग में आरबीजी मशीन की मरम्मत पूरी हो चुकी है और मशीन कार्यशील है। भवन की विद्युत रिवायरिंग के लिए तकनीकी स्वीकृति प्राप्त कर निविदा आमंत्रित की जा रही है। प्रसव कक्ष के लिए डिलीवरी टेबल और एलईडी फोकस लाइट के आदेश जारी हो चुके हैं। साथ ही दो कक्ष सेविकाओं की नियुक्ति भी की गई है।

डीएम सविन बंसल

चकराता में छोटे रोगी वाहन के लिए जिलाधिकारी ने 15 लाख रुपये की धनराशि उपलब्ध कराई थी, जिससे 12.56 लाख की लागत वाला महिंद्रा बोलेरो नियो एम्बुलेंस खरीदी गई है।

त्यूणी स्वास्थ्य केंद्र में डेड बॉडी डिप्रीजर प्रदान किया गया है। 500 एमएएच की एक्स-रे मशीन खरीद के लिए निविदा प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, तकनीकी रूप से सफल निविदादाताओं की वित्तीय बोली खुलने की प्रक्रिया जारी है। रोडियोलॉजिस्ट अब मासिक दो दिन सेवाएं दे रहे हैं। त्यूणी केंद्र को टाइप बी में उच्चीकरण के लिए प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। नई अल्ट्रासाउंड मशीन की खरीद भी जैम पोर्टल के माध्यम से पूरी हो चुकी है।

त्यूणी स्वास्थ्य केंद्र की शैय्या, उपकरण, टाइलिंग व रंग-रोगन का कार्य पूरा हो चुका है और वॉल टाइलिंग जारी है। 15 रूम हीटर और 5 इलेक्ट्रिक केतली क्रय कर चिकित्सा इकाई को उपलब्ध कराई गई हैं। रोगियों के लिए तकिए भी दिए गए हैं। शौचालय, डिलीवरी कक्ष और पीएनसी कक्ष का विस्तार लोक निर्माण विभाग के द्वारा किया जा रहा है। स्वास्थ्य केंद्र में कक्ष सेविका और स्वच्छक की नियुक्ति कर कार्य आरंभ कर दिया गया है। 5 बैंच भी प्रदान किए गए हैं।

जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को बेहतर सेवाओं के लिए तत्पर रहने के निर्देश दिए हैं ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं का स्तर सुधर सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here