हल्द्वानी: इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय खेल स्टेडियम के पास बनने जा रही उत्तराखंड की पहली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी को फिलहाल बड़ा झटका लगा है। केंद्र सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्रालय ने भूमि हस्तांतरण को मंज़ूरी नहीं दी है, जिसके चलते फिलहाल यूनिवर्सिटी के निर्माण पर ब्रेक लग गया है।
सरकार ने यूनिवर्सिटी का शिलान्यास 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर करने की योजना बनाई थी, लेकिन पर्यावरण मंत्रालय की आपत्ति के चलते अब यह कार्यक्रम टालना पड़ा है।
मंत्रालय की ओर से खेल विभाग को साफ तौर पर कहा गया है कि यह परियोजना नॉन साइट स्पेसिफिक श्रेणी में आती है, यानी इसके लिए किसी भी स्थान पर भूमि देखी जा सकती है। इसलिए पहले राजस्व भूमि तलाशने की सलाह दी गई है, न कि सीधे वन भूमि के आवेदन पर काम हो।
हल्द्वानी के गौलापार क्षेत्र में इंदिरा गांधी स्टेडियम के पास 13 हेक्टेयर भूमि चिन्हित की गई थी, जहां स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बननी थी। यूजीसी से मान्यता, कुल सचिव और वित्त नियंत्रक की नियुक्ति तक की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, लेकिन अब सारी योजना भूमि विवाद में उलझ गई है।
सरकार का मानना है कि इस यूनिवर्सिटी के बनने से प्रदेश में खेलों का माहौल विकसित होगा और युवाओं को बेहतर अवसर मिलेंगे। फिलहाल राज्य सरकार को अब नई जमीन की तलाश करनी होगी या केंद्रीय मंत्रालय से इस फैसले पर पुनर्विचार की अपील करनी होगी।