आपदा क्षेत्र स्यानाचट्टी पहुंचे मुख्यमंत्री धामी, राहत कार्यों का लिया जायजा l

आपदा क्षेत्र स्यानाचट्टी पहुंचे मुख्यमंत्री धामीउत्तरकाशी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज स्यानाचट्टी पहुंचे, जहां उन्होंने हाल की भारी बारिश और भूस्खलन से प्रभावित क्षेत्रों का मौके पर जाकर निरीक्षण किया।

मुख्यमंत्री ने बचाव और राहत कार्यों की जानकारी लेते हुए मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने साफ कहा कि राहत कार्यों में किसी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

सीएम धामी ने आपदा प्रभावित परिवारों से सीधे मुलाकात की और उनका हाल जाना। उन्होंने भरोसा दिलाया कि प्रदेश सरकार हर आपदा प्रभावित व्यक्ति के साथ खड़ी है और हर संभव मदद उपलब्ध कराई जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा आपदा की इस घड़ी में सरकार और प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। प्रभावितों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया, भोजन, चिकित्सा और पुनर्वास की व्यवस्था प्राथमिकता है।

निरीक्षण के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here