देहरादून: उत्तराखंड में बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के बीच बुधवार को लोगों को कुछ हद तक राहत मिल सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो बुधवार को राज्य के अधिकतर हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, लेकिन देहरादून, पौड़ी, नैनीताल और बागेश्वर जैसे जिलों के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना है। इन इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
हालांकि यह राहत ज्यादा समय तक नहीं टिकेगी। मौसम विभाग ने 28 और 29 अगस्त के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान पर्वतीय जिलों में तेज बारिश की चेतावनी दी गई है। जबकि मैदानी जिलों में भी मध्यम से हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है।
मौसम विज्ञान विभाग के हाइड्रोमेट डिवीजन ने बाढ़ को लेकर भी चेतावनी जारी की है। बुधवार के 24 घंटे के लिए जारी इस पूर्वानुमान में बागेश्वर, चमोली, देहरादून, नैनीताल, पौड़ी, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल और उत्तरकाशी जैसे जिलों में बाढ़ की संभावना जताई गई है। यह चेतावनी मंगलवार सुबह 5:30 बजे तक के लिए दी गई है।
क्या करें, क्या न करें:
पहाड़ी क्षेत्रों में अनावश्यक यात्रा से बचें।
नदियों और नालों के पास जाने से बचें।
मौसम विभाग की ताज़ा जानकारी और स्थानीय प्रशासन की चेतावनियों का पालन करें।
राज्य सरकार और जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड में है और लोगों से सतर्कता बरतने की अपील कर रहा है।