मुख्यमंत्री धामी ने विधानसभा कार्यालयों का निरीक्षण किया, पारदर्शी और त्वरित सेवाओं पर दिया ज़ोर l

देहरादून: मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को उत्तराखंड विधानसभा भवन में स्थित विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। इस दौरान उन्होंने विधानसभा सचिवालय, मंत्रियों के कक्षों और अन्य प्रशासनिक कार्यालयों का दौरा करते हुए अधिकारियों से वहां की कार्यप्रणाली, सुविधाएं, और डिजिटलीकरण की स्थिति के बारे में विस्तृत जानकारी ली।

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी अधिकारी और कर्मचारी पारदर्शिता, समयबद्ध कार्य निष्पादन और जनसेवा भाव से कार्य करें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य है कि आमजन को हर स्तर पर सुगम, त्वरित और जवाबदेह सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि विधानसभा सचिवालय में भी कार्यप्रणाली को तकनीक के अधिकतम उपयोग के माध्यम से और अधिक आधुनिक और सुलभ बनाया जा रहा है, ताकि जनप्रतिनिधियों और जनता से जुड़े कार्यों को कुशलता से पूरा किया जा सके।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्रीमती रेखा आर्या, विधानसभा सचिवालय के अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here