हल्द्वानी में भीषण सड़क हादसा: अल्टो और स्कॉर्पियो की टक्कर में तीन की मौत, दो गंभीर घायल

हल्द्वानी: कोतवाली क्षेत्र के रामपुर रोड पर बेल बाबा मंदिर के पास सोमवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा रात करीब 1 बजे उस समय हुआ, जब रुद्रपुर से आ रही एक अल्टो कार और हल्द्वानी से रुद्रपुर जा रही स्कॉर्पियो की आमने-सामने टक्कर हो गई।

एक ही परिवार के तीन लोगों की गई जान
बताया जा रहा है कि अल्टो कार में सवार लोग एक ही परिवार के थे, जो बनभूलपुरा इलाके के निवासी थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अल्टो कार के परखच्चे उड़ गए। कार में फंसे लोगों को निकालने के लिए पुलिस और स्थानीय लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जबकि गंभीर रूप से घायल दो लोगों का इलाज सुशीला तिवारी अस्पताल में चल रहा है। उनकी हालत अब भी नाजुक बनी हुई है।

हादसे के बाद स्कॉर्पियो सवार फरार
हादसे के बाद स्कॉर्पियो सवार वाहन को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए। पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है। पुलिस क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने तत्काल राहत कार्य शुरू किया और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। फिलहाल हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

नैनीताल में थम नहीं रहे हादसे, आंकड़े डरावने
नैनीताल जिले में सड़क हादसों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस आंकड़ों की मानें तो पिछले तीन वर्षों में जिले में 426 सड़क हादसे हो चुके हैं, जिनमें 305 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 424 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

हादसों के पीछे ये वजहें
जांच में सामने आया है कि अधिकतर हादसे तेज रफ्तार, गलत दिशा में वाहन चलाने, ओवरलोडिंग और नशे की हालत में ड्राइविंग के कारण हो रहे हैं। ट्रैफिक नियमों की अनदेखी और सड़क सुरक्षा के प्रति लापरवाही जानलेवा साबित हो रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here