CBI ने आज ही RCOM और इसके प्रमोटर अनिल अंबानी के खिलाफ एसबीआई की शिकायत पर केस दर्ज करके मुम्बई में सर्च शुरू की है। सर्च के बाद सीबीआई आधिकारिक तौर पर जानकारी देगी। जानें क्या है पूरा मामला?
मुंबई: देश की बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस (RCOM) और इसके प्रमोटर अनिल अंबानी एक बार फिर मुश्किलों में घिर गए हैं। सीबीआई ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की शिकायत पर कंपनी और अनिल अंबानी के खिलाफ बैंक फ्रॉड का केस दर्ज किया है, जिसमें SBI को 2000 करोड़ रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है।
सीबीआई की टीम ने मुंबई में RCOM और अनिल अंबानी से जुड़े कई ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है। बैंक ने यह मामला जून 2025 में “फ्रॉड” घोषित किया था और RBI को भी रिपोर्ट भेजी थी। इससे पहले ईडी ने ₹17,000 करोड़ के लोन फ्रॉड मामले में अनिल अंबानी से पूछताछ की थी और रिलायंस ग्रुप से जुड़े कई ठिकानों पर छापेमारी की थी।
SBI के मुताबिक, दिसंबर 2023, मार्च 2024 और सितंबर 2024 में भेजे गए नोटिस का कंपनी ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया, जिससे बैंक ने RCOM के खाते को फ्रॉड की श्रेणी में डाल दिया। अब सीबीआई मामले की गहन जांच कर रही है और आगे और खुलासे होने की संभावना है।