खांडगांव फ्लाईओवर के पास महिला ट्रेन की चपेट में आई, अस्पताल में मौत

ऋषिकेश: बुधवार रात करीब 8:30 बजे खांडगांव फ्लाईओवर के पास एक महिला ट्रेन की चपेट में आ गई। घटना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिला को राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया गया। चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रदीप राणा ने बताया कि घायल महिला की उम्र लगभग 30 से 35 वर्ष के बीच बताई जा रही है। वह गुलाबी रंग के कुर्ता और सलवार में थी। महिला के शरीर पर कई गंभीर चोटें थीं, जबकि उसका बांया पैर घुटने से ऊपर फ्रैक्चर हो चुका था।

रेलवे स्टेशन अधीक्षक वीरभद्र के सामने ट्रेन के लोको पायलट संजय वर्मन ने बताया कि महिला अचानक इंजन के सामने आ गई…जिससे इंजन के साइड से टकराकर दुर्घटना हुई। महिला की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।

पुलिस सोमेश्वर नगर और आसपास के क्षेत्र के लोगों से महिला की पहचान कराने में लगी हुई है ताकि हादसे की वजह साफ हो सके और महिला के परिजनों तक सूचना पहुंचाई जा सके। जांच जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here