मासूम बच्ची मां को याद कर घर में रो रही थी। इसी बात से गुस्सा होकर नाना-नानी 6 महीने की बच्ची की हत्या कर दिया। दोनों ने मासूम बच्ची के शव को ढाबे के पीछे फेंक दिया।
पंजाब के जालंधर जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। थाना भोगपुर के पास गांव डल्ला में 6 महीने की बच्ची की हत्या कर उसके नाना-नानी ने शव को ढाबे के पीछे फेंक दिया। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
मामला ऐसे खुला
पठानकोट निवासी सलिन्द्र कुमार ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी 6 माह की बेटी घर से लापता है। जांच के बाद पुलिस ने बच्ची का शव टोल प्लाजा के पास स्थित स्टार ढाबे के पीछे से बरामद किया। आरोपियों की पहचान तरसेम सिंह और दिलजीत कौर के रूप में हुई है। दोनों ने जुर्म कबूल कर लिया है।
मां चौथे बॉयफ्रेंड संग भागी
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि बच्ची की मां मनिंदर कौर, जो पहले भी कई शादियां कर चुकी है, कुछ दिन पहले अपनी 6 माह की बेटी को मायके छोड़कर चौथे बॉयफ्रेंड संग भाग गई थी। बच्ची मां की ममता के लिए लगातार रो रही थी और चुप नहीं हो रही थी, जिससे तंग आकर नाना-नानी ने उसकी हत्या कर दी।
शादी और परिवार
सलिन्द्र कुमार की शादी ढ़ाई साल पहले मनिंदर कौर से हुई थी। दोनों की एक बेटी अलीजा थी, जिसकी उम्र महज 6 महीने थी। रक्षाबंधन के दिन मनिंदर ने बेटी को मायके डल्ला छोड़ दिया और प्रेमी के साथ फरार हो गई।
आगे की कार्रवाई
पुलिस ने बच्ची के शव का पोस्टमार्टम करवाया है। नाना-नानी को कोर्ट में पेश कर 2 दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है। वहीं, मां मनिंदर कौर को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस को आगे और खुलासे की संभावना है।