IB में सुरक्षा सहायक/कार्यकारी पदों पर भर्ती, आवेदन की अंतिम तिथि नज़दीक – इच्छुक उम्मीदवार जल्द करें आवेदन!

IB में निकली सुरक्षा सहायक/कार्यकारी पदों पर भर्ती के लिए चल रहे एप्लीकेशन प्रोसेस को बहुत जल्द बंद कर दिया जाएगा।

अगर आप इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) में सुरक्षा सहायक/कार्यकारी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है। गृह मंत्रालय की ओर से इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 26 जुलाई 2025 को शुरू की गई थी, जो अब जल्द ही समाप्त होने जा रही है। ऐसे में जो उम्मीदवार अब तक आवेदन नहीं कर पाए हैं, वे बिना देर किए गृह मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in पर जाकर अप्लाई कर लें।

आवेदन की अंतिम तिथि
इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 अगस्त 2025 है। कल आवेदन की प्रक्रिया बंद कर दी जाएगी।

योग्यता मानदंड (Eligibility Criteria)

  • उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या समकक्ष परीक्षा पास की हो।

  • उम्मीदवार की आयु 17 अगस्त 2025 को 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

  • उम्मीदवार को उस क्षेत्र की भाषा/बोली का ज्ञान होना चाहिए, जहाँ की SIB (Subsidiary Intelligence Bureau) में पद रिक्त हैं। उम्मीदवार को उस भाषा को पढ़ने, लिखने और बोलने में सक्षम होना चाहिए।

  • अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन जरूर देखें।

आवेदन प्रक्रिया (How to Apply)

  1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in पर जाएं।

  2. होमपेज पर दिए गए संबंधित भर्ती लिंक पर क्लिक करें।

  3. नए यूजर्स को पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा।

  4. फिर लॉगिन कर आवेदन पत्र भरें।

  5. सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें।

  6. आवेदन पत्र जमा करें और कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें।

  7. अंतिम में आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट जरूर लें।

आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क और 550 रुपये भर्ती प्रक्रिया शुल्क का भुगतान करना होगा। भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई या चालान के माध्यम से किया जा सकता है। भुगतान की रसीद भविष्य के लिए संभालकर रखें।

यह भी पढ़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here