GST Reforms: GST में रहेंगे सिर्फ दो स्लैब, सस्ते होंगे कई सामान… PM के ऐलान के बीच वित्त मंत्रालय का बड़ा कदम

GST Reforms: लाल किले की प्राचीर से अपने भाषण में पीएम मोदी ने कहा, ”हमने राज्यों के साथ चर्चा की है और हम दिवाली तक अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधार लागू करेंगे, जो नागरिकों के लिए दिवाली का तोहफा होगा”.

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से ऐलान किया कि दिवाली तक जीएसटी में अगली पीढ़ी के सुधार लागू होंगे। इसी कड़ी में वित्त मंत्रालय ने बड़ा प्रस्ताव रखते हुए संकेत दिया है कि मौजूदा चार टैक्स स्लैब (5%, 12%, 18%, 28%) की जगह केवल दो स्लैब – स्टैंडर्ड और मेरिट रहेंगे, जबकि कुछ चुनिंदा वस्तुओं पर विशेष दर लागू होगी।

प्रस्तावित बड़े बदलाव

  • टैक्स ढांचे का सरलीकरण – परिभाषाओं और नियमों को आसान बनाना, ताकि कर विवाद कम हों।

  • इनवर्टेड शुल्क ढांचे में सुधार – इनपुट और आउटपुट कर दरों को बराबर कर इनपुट टैक्स क्रेडिट की समस्या कम करना।

  • स्थिर टैक्स स्लैब – लंबे समय तक दरों में स्थिरता रखकर उद्योग और कारोबार को भरोसा देना।

  • कंपेन्सेशन सेस में कमी – वित्तीय घाटा घटने से टैक्स दरों को तर्कसंगत बनाना आसान होगा।

दिवाली का तोहफा

पीएम मोदी ने कहा कि इन सुधारों से दैनिक उपयोग की वस्तुएं सस्ती होंगी, आम लोगों को कर राहत मिलेगी और एमएसएमई सेक्टर को बड़ा फायदा होगा। जीएसटी लागू होने के आठ वर्षों में सरकार का कर संग्रह बढ़कर करीब 2 लाख करोड़ रुपये मासिक हो चुका है।

अगले महीने होने वाली जीएसटी काउंसिल की बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लगने की संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here