देहरादून को मिला हरित उपहार—सीएम धामी ने तीन पार्कों का लोकार्पण कर शहरवासियों को दी नई सौगात!

देहरादून: देहरादून को हरित सौंदर्यकरण की दिशा में एक नई पहचान मिली है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को केदारपुरम योग पार्क सहित तीन नए पार्कों का लोकार्पण कर शहरवासियों को एक नई सौगात दी। इन पार्कों के माध्यम से न केवल शहर का पर्यावरण और हरित आवरण मजबूत होगा, बल्कि स्थानीय नागरिकों को स्वास्थ्य, योग और मनोरंजन के लिए एक बेहतर स्थान भी उपलब्ध होगा।

कार्यक्रम के दौरान शहर के विकास को गति देने के उद्देश्य से कई महत्वपूर्ण कार्यों का शिलान्यास भी किया गया। इस अवसर पर मेयर सौरभ थपलियाल, नगर आयुक्त नमामि बंसल और विधायक खजान दास ने मंच साझा किया और नगर के समग्र विकास के लिए अपने विचार रखे। मुख्यमंत्री ने कहा कि देहरादून को स्मार्ट और हरित शहर बनाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है और आने वाले समय में ऐसे और भी विकास कार्य किए जाएंगे।

यह भी पढ़े 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here