Kargil Vijay Diwas 2025: राज्यपाल ने कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि!

Kargil Vijay Diwas 2025 देहरादून: कारगिल विजय दिवस के अवसर पर उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने शनिवार को चीड़बाग, देहरादून स्थित शौर्य स्थल पर शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर राष्ट्र की रक्षा में अपने प्राणों का बलिदान देने वाले वीर सैनिकों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि कारगिल विजय दिवस उन अमर वीरों के सम्मान का प्रतीक है, जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। उन्होंने कहा कि कारगिल की विषम परिस्थितियों में भारतीय सेना ने अपार साहस, अनुशासन और रणनीतिक दक्षता का प्रदर्शन करते हुए ऐतिहासिक विजय प्राप्त की, जो प्रत्येक भारतीय के लिए गर्व का विषय है।

राज्यपाल ने कहा कि यह दिवस सिर्फ विजय की याद नहीं दिलाता, बल्कि यह हमें प्रेरित करता है कि हम हर चुनौती के लिए मानसिक और रणनीतिक रूप से तैयार रहें। उन्होंने विशेष रूप से उत्तराखंड के वीर सपूतों का उल्लेख किया, जिन्होंने कारगिल युद्ध में अद्वितीय पराक्रम का प्रदर्शन किया और राज्य की वीरभूमि की गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाया।

राज्यपाल ने कहा कि शहीदों और युद्ध में घायल हुए सैनिकों के परिजनों और वीरांगनाओं के प्रति समाज की जिम्मेदारी है। उनकी सेवा और सहायता करना ही शहीदों के प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने जानकारी दी कि हाल ही में राज्य सरकार द्वारा परमवीर चक्र विजेता को मिलने वाली अनुग्रह राशि को 50 लाख रुपये से बढ़ाकर डेढ़ करोड़ रुपये कर दिया गया है, जो सैनिक कल्याण के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल ने कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों की वीरांगनाओं को सम्मानित कर उनके अद्वितीय बलिदान को नमन किया। साथ ही, उन्होंने उपस्थित पूर्व सैनिकों और एनसीसी कैडेट्स से संवाद भी किया।

इस अवसर पर उत्तराखंड सब एरिया के जीओसी मेजर जनरल एम.पी.एस. गिल, ज्वाइंट चीफ हाइड्रोग्राफर एडमिरल पीयूष पॉसी, स्टेशन कमांडर ब्रिगेडियर आर.एस. थापा सहित नौसेना, वायुसेना और थलसेना के वरिष्ठ अधिकारी, जेसीओ और अन्य सैनिक भी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here