Uttarakhand, Dehradun: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए राहत की खबर है। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने समूह-ग की 10 भर्तियों के लिए परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है। अब अभ्यर्थी तय तारीखों के अनुसार अपनी तैयारी को अंतिम रूप दे सकेंगे।
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने समूह-ग की 10 भर्तियों के लिए संशोधित परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है। यह परीक्षाएं आगामी 3 अगस्त से 10 नवंबर के बीच आयोजित की जाएंगी। आयोग के सचिव डॉ. शिव कुमार बरनवाल द्वारा पूर्व में जारी कैलेंडर में संशोधन करते हुए नया शेड्यूल जारी किया गया है।