Uttarakhand: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्कूल भवनों की सुरक्षा को लेकर उच्चस्तरीय बैठक की। उन्होंने सभी सरकारी और निजी विद्यालयों का शीघ्र सुरक्षा ऑडिट कराने के निर्देश दिए। सीएम ने स्पष्ट किया कि विद्यार्थियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी तरह की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को एक उच्च स्तरीय बैठक में प्रदेश के सभी स्कूल भवनों और पुलों का सुरक्षा ऑडिट करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जर्जर और असुरक्षित स्कूल भवनों में किसी भी हालत में बच्चों को न बैठाया जाए। जहां मरम्मत संभव हो, वहां शीघ्र कार्य किया जाए और पुनर्निर्माण की आवश्यकता वाले भवनों की कार्य योजना बनाकर जल्द काम शुरू किया जाए।
सीएम ने प्रदेश के सभी पुलों की भी जांच कर उनकी स्थिति पर निगरानी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जहां पुल जर्जर हैं, वहां प्राथमिकता से मरम्मत और पुनर्निर्माण कराया जाए, ताकि किसी तरह की जनहानि न हो।
बैठक में मुख्यमंत्री ने त्रियुगीनारायण सहित राज्य के अन्य स्थलों को वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि इससे राज्य के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। इसके साथ ही अन्य राज्यों की वेडिंग पॉलिसी का अध्ययन कर उत्तराखंड की प्रभावी वेडिंग डेस्टिनेशन नीति तैयार करने को भी कहा।
मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिए कि राज्य में दो स्पिरिचुअल इकोनॉमिक जोन विकसित करने की दिशा में तेजी से कार्य किया जाए। यह पहल धार्मिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ आर्थिक गतिविधियों को भी मजबूती देगी।