Uttarakhand: राजभवन में सजी हरियाली तीज की छटा, लोक संस्कृति की झलक

Uttarakhand, Dehradun: राजभवन में शुक्रवार को हरियाली तीज का पर्व पारंपरिक उल्लास और सांस्कृतिक गरिमा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर राजभवन में कार्यरत महिला अधिकारियों, कर्मचारियों तथा अधिकारियों की धर्म पत्नियों ने उत्सव में भाग लेते हुए रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि, उत्तराखंड की प्रथम महिला श्रीमती गुरमीत कौर ने सभी महिलाओं को तीज पर्व की शुभकामनाएं देते हुए उनके जीवन में सुख-समृद्धि, स्वास्थ्य एवं खुशहाली की कामना की। उन्होंने अपने संबोधन में हरियाली तीज की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्ता को रेखांकित करते हुए कहा कि यह पर्व भारतीय संस्कृति की समृद्ध परंपरा, नारी शक्ति की श्रद्धा और समर्पण का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन सामाजिक सहभागिता को बढ़ावा देने के साथ-साथ हमारी सांस्कृतिक धरोहर को संजोने में सहायक होते हैं।

कार्यक्रम में प्रतिभागियों द्वारा प्रस्तुत मनमोहक नृत्य और संगीत ने उत्सव को जीवंतता प्रदान की। साथ ही, तीज प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें श्रीमती हरकमल कौर ने ‘तीज क्वीन’ का खिताब जीता। श्रीमती संगीता द्वितीय तथा श्रीमती सुनीता तृतीय स्थान पर रहीं। प्रथम महिला श्रीमती गुरमीत कौर ने विजेताओं को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर अपर सचिव राज्यपाल श्रीमती रीना जोशी, वित्त नियंत्रक डॉ. तृप्ति श्रीवास्तव सहित राजभवन परिवार की अन्य महिला सदस्यों ने भी पूरे उत्साह के साथ सहभागिता निभाई।

यह भी पढ़े…राजभवन में स्वास्थ्य पर केंद्रित ‘समग्र चिकित्सा संगोष्ठी’ का आयोजन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here