राज्यपाल गुरमीत सिंह की मिजोरम राज्यपाल से मुलाकात, शिक्षा सहयोग पर मंथन

राजभवन देहरादून/दिल्ली: उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने शुक्रवार को नई दिल्ली स्थित मिजोरम भवन में मिजोरम के राज्यपाल जनरल (डॉ.) विजय कुमार सिंह (से नि) से शिष्टाचार भेंट की।

इस औपचारिक मुलाकात के दौरान दोनों राज्यों के राज्यपालों के बीच विभिन्न महत्वपूर्ण शैक्षणिक पहलुओं पर गंभीर चर्चा हुई। दोनों ने उत्तराखंड और मिजोरम के विश्वविद्यालयों के बीच शैक्षणिक सहयोग को सुदृढ़ करने, संयुक्त शोध परियोजनाओं को बढ़ावा देने, नवाचार को प्रोत्साहित करने, तथा सर्वोत्तम शैक्षणिक प्रथाओं के आदान-प्रदान जैसे विषयों पर विचार-विमर्श किया।

इस चर्चा का उद्देश्य दोनों राज्यों के उच्च शिक्षा तंत्र को एक-दूसरे से जोड़कर राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के लक्ष्यों को मजबूती देना रहा। यह संवाद भारत के विभिन्न राज्यों के बीच शैक्षणिक आदान-प्रदान और साझेदारी को बढ़ावा देने की दिशा में एक सार्थक पहल के रूप में देखा जा रहा है।

इस अवसर पर दोनों राजनेताओं ने अपने अनुभव साझा करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार, गुणवत्तापूर्ण अनुसंधान और युवा सशक्तिकरण को बढ़ावा देने पर भी सहमति व्यक्त की।

यह भी पढ़े…उत्तराखंड के शिक्षक ने माचिस की तीलियों से बनाया राम मंदिर, 3 साल की साधना ने रचा अनोखा इतिहास

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here