धनोल्टी में दर्दनाक हादसा: स्कूल से लौटते वक्त पेड़ गिरने से दो बच्चों की मौत

धनोल्टी (टिहरी): उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही लगातार बारिश और तेज़ हवाओं ने शनिवार को एक दर्दनाक हादसे का रूप ले लिया। टिहरी जिले की घनसाली तहसील के नेल गांव के पास स्कूल से लौट रहे दो मासूम छात्र-छात्राओं की अचानक पेड़ गिरने से मौत हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर है, और परिजन सदमे में हैं।

जानकारी के अनुसार, शनिवार को जीआईसी घुमेटीधार में पढ़ने वाले आरभ बिष्ट (16 वर्ष) और मानसी (14 वर्ष) स्कूल से पैदल अपने घर लौट रहे थे। रास्ते में तेज़ बारिश और तूफान के चलते एक भारी-भरकम पेड़ अचानक गिर गया, जो सीधा बच्चों पर आ गिरा।

पूर्व ग्राम प्रधान दुर्गा प्रसाद नौटियाल ने बताया कि हादसे में दोनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। उनके साथ चल रहे अन्य बच्चों ने दौड़कर गांव में सूचना दी, जिसके बाद परिजन और ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे।

सूचना मिलने पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची और शवों को निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।

आरभ अपने दो भाइयों में बड़ा था और मानसी चार भाई-बहनों में तीसरे नंबर पर थी। दोनों परिवारों में कोहराम मचा है। माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है।

ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस तरह की प्राकृतिक आपदाओं से बच्चों की सुरक्षा के लिए पूर्व तैयारी और चेतावनी तंत्र को मजबूत किया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here