पर्वतीय जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी, सतर्क रहें!

देहरादून : उत्तराखंड में मानसून पूरी रफ्तार से सक्रिय है। पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक मूसलधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। राज्य के कई जिलों में सड़कों के बाधित होने और नदियों के उफान पर आने से लोगों को रोजमर्रा की गतिविधियों में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

आज भी बारिश की संभावना, येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग देहरादून के अनुसार, देहरादून, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जनपदों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ तेज बारिश हो सकती है। राज्य के पर्वतीय इलाकों में बिजली चमकने और तेज बौछारों की आशंका को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

वहीं राजधानी देहरादून में बादल छाए रहने, और हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज और चमक की संभावना है। अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।

 सड़कें बाधित, चारधाम यात्रा प्रभावित

लगातार हो रही बारिश से राज्य के कई संपर्क मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं। विशेषकर बदरीनाथ और केदारनाथ हाईवे पर भारी भूस्खलन के कारण चारधाम यात्रा प्रभावित हो रही है। प्रशासनिक टीमों द्वारा मार्गों को खोलने का प्रयास किया जा रहा है।

स्कूलों में छुट्टी, सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम

बारिश की गंभीरता को देखते हुए हाल ही में प्रशासन ने कक्षा 1 से 12 तक के सभी सरकारी, निजी और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया था। साथ ही एसडीआरएफ और पुलिस टीमों को अलर्ट मोड पर रखा गया है ताकि आपात स्थिति में त्वरित सहायता उपलब्ध कराई जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here