उत्तराखंड में मॉनसून का कहर, कई जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट!

देहरादून: उत्तराखंड में मॉनसून पूरी रफ्तार पकड़ चुका है। बीते कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश से राज्य के कई जिलों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बुधवार रात से जारी भारी बारिश ने खासतौर पर पहाड़ी इलाकों में हालात चिंताजनक बना दिए हैं।

मौसम विभाग ने देहरादून, रुद्रप्रयाग, टिहरी, नैनीताल, चंपावत और बागेश्वर जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार इन क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश की संभावना बनी हुई है। वहीं, आकाशीय बिजली गिरने का खतरा भी जताया गया है, जिसको देखते हुए प्रशासन को अलर्ट पर रखा गया है।

देहरादून जिला प्रशासन ने एहतियातन कदम उठाते हुए आज सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी घोषित कर दी है। प्रशासन ने साफ किया है कि किसी भी तरह की आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारियां कर ली गई हैं और राहत-बचाव दलों को अलर्ट मोड पर रखा गया है।

राजधानी देहरादून में आज बादलों की आवाजाही बनी रहेगी और कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना जताई है।

लगातार हो रही बारिश के चलते राज्य के पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन की घटनाएं बढ़ गई हैं। कई जगहों पर मलबा गिरने से सड़कें बंद हो गई हैं। पहाड़ी मार्गों और हाईवे पर यातायात प्रभावित हुआ है, जिससे आमजन को भारी परेशानी हो रही है।

तेज बारिश के कारण नदियों और बरसाती नालों का जलस्तर बढ़ गया है। कुछ गांवों के लिए खतरे की स्थिति बन गई है। जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे नदियों, झीलों या नालों के किनारे न जाएं और सुरक्षित स्थानों पर रहें।

प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से लगातार हालात पर नजर रखी जा रही है। नागरिकों से कहा गया है कि वे सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन करें और अफवाहों से दूर रहें। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आने वाले कुछ दिन और चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here