पैर फिसला… और खत्म हो गई ज़िंदगी! चमोली में महिला की खाई में गिरने से मौत

चमोली (उत्तराखंड): नारायणबगड़ क्षेत्र के गडसिर गांव की एक महिला की सोमवार को घास काटते समय चट्टान से गिरकर दर्दनाक मौत हो गई। 36 वर्षीय कृष्णा देवी पत्नी मनवीर सिंह अन्य महिलाओं के साथ पटोरी के जंगल में पशुओं के लिए घास काटने गई थीं। इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और वे गहरी खाई में जा गिरीं।

घटना की सूचना मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने तुरंत तहसील प्रशासन से संपर्क किया। सूचना पर डीडीआरएफ और राजस्व पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर शव को खाई से बाहर निकाला। महिला की मौत से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

एसडीएम पंकज भट्ट ने बताया कि महिला का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए उप-जिला अस्पताल कर्णप्रयाग भेजा गया है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।

इस घटना ने एक बार फिर पहाड़ी महिलाओं की कठिन जिंदगी और जोखिम भरी दिनचर्या को उजागर किया है। मानसून के इस दौर में जहां बारिश के चलते मिट्टी बेहद फिसलन भरी हो जाती है, वहीं महिलाएं रोजाना खतरनाक चट्टानों पर जान जोखिम में डालकर चारा और घास काटने जाती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here