खटीमा:उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार को खटीमा के नगरा तराई क्षेत्र में अपने खेत पहुंचे और धान की रोपाई कर किसानों के परिश्रम को नमन किया। खेत में उतरकर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह क्षण पुराने दिनों की याद दिलाने वाला है।
सीएम धामी ने किसानों को देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ बताते हुए कहा कि वे सिर्फ अन्नदाता ही नहीं, हमारी परंपराओं और संस्कृति के संवाहक भी हैं।
“हुड़किया बौल” से भूमि पूजन
मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड की लोकधुन हुड़किया बौल के माध्यम से भूमि, जल और मेघ देवताओं की वंदना की। इस भावपूर्ण प्रस्तुति ने कार्यक्रम को सांस्कृतिक गहराई प्रदान की और लोगों को परंपरा से जोड़ने का काम किया।
संस्कृति और किसानी से आत्मीय जुड़ाव
मुख्यमंत्री की यह पहल न केवल किसानों के प्रति सम्मान का प्रतीक रही, बल्कि इससे राज्य की ग्रामीण संस्कृति और लोक परंपराओं को भी मजबूती मिली। क्षेत्रीय जनता ने भी इस आत्मीयता को सराहा।