Home उत्तराखण्ड देहरादून डीजीपी से खुला संवाद: उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय में देशभर के मेधावी छात्रों...

डीजीपी से खुला संवाद: उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय में देशभर के मेधावी छात्रों ने जाना कानून व्यवस्था का स्वरूप

देहरादून : देश के प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों – IITs, IIMs, NLUs और केंद्रीय विश्वविद्यालयों से आए 50 से अधिक छात्रों ने गुरुवार को “नेशनल गवर्नेंस टूर” के तहत उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय सरदार पटेल भवन में पुलिस महानिदेशक (DGP) श्री दीपम सेठ से ओपन हाउस संवाद किया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को कानून प्रवर्तन, प्रशासनिक संरचना और सामुदायिक पुलिसिंग की कार्यप्रणाली से प्रत्यक्ष रूप से परिचित कराना था।

कानून प्रवर्तन और सामुदायिक पुलिसिंग पर विशेष सत्र
कार्यक्रम में “कानून प्रवर्तन और सामुदायिक पुलिसिंग के माध्यम से जन सुरक्षा को सुदृढ़ करने” विषय पर विस्तार से चर्चा की गई। पुलिस अधीक्षक सतर्कता श्रीमती रचिता जुयाल ने उत्तराखंड पुलिस की संरचना, मिशन और अभियानों पर एक प्रभावशाली प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया।

साइबर अपराध और सुरक्षा पर जागरूकता
सीओ साइबर सेल श्री अंकुश मिश्रा ने छात्रों को बदलते साइबर अपराध, डार्क वेब, फिशिंग, डिजिटल फ्रॉड, साइबर हेल्पलाइन और सुरक्षा अभियानों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। छात्रों के प्रश्नों का उत्तर अधिकारियों ने विस्तारपूर्वक दिया, जिससे संवाद बेहद विचारोत्तेजक रहा।

युवाओं के साथ उत्तराखंड पुलिस का संवाद
पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा:

“युवाओं को प्रशासन से जुड़कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में सोचने का अवसर मिलना चाहिए। उत्तराखंड पुलिस युवाओं को सहभागी बनाकर सुरक्षित समाज की नींव मजबूत कर रही है।”

पुलिस कार्यप्रणाली की सराहना
प्रतिनिधिमंडल ने उत्तराखंड पुलिस की तकनीक-संपन्न, पारदर्शी और जनसहभागिता आधारित कार्यशैली की प्रशंसा की। उन्होंने चुनौतीपूर्ण भौगोलिक स्थितियों के बावजूद पुलिस की तत्परता को अनुकरणीय बताया।

वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति
कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ श्री नवनीत सिंह, पुलिस अधीक्षक सुरक्षा श्री मंजूनाथ टी सी, पुलिस उपाधीक्षक क्राइम श्री आशीष भारद्वाज, और आईजी दूरसंचार श्री कृष्ण कुमार वी के सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here