देहरादून में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने मारी तीन दोपहिया वाहनों को टक्कर, तीन घायल; चालक गिरफ्तार….

HIGH SPEED SCORPIO COLLISIONदेहरादून: थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र अंतर्गत मोहकमपुर रेलवे ओवर ब्रिज पर बुधवार रात को तेज रफ्तार स्कॉर्पियो वाहन ने अचानक नियंत्रण खोते हुए एक के बाद एक तीन दोपहिया वाहनों को टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन लोग घायल हो गए, जबकि दोपहिया वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। घटना के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्कॉर्पियो देहरादून से डोईवाला की ओर जा रही थी, तभी मोहकमपुर फ्लाईओवर पर वाहन अचानक डिवाइडर पार कर दूसरी दिशा में घुस गया और सामने से आ रही दो स्कूटी व एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में घायल हुए लोगों की पहचान शहजाद, फरमान और प्रियांशु के रूप में हुई है। उन्हें गंभीर हालत में तुरंत महंत इंद्रेश अस्पताल भेजा गया, जहां फिलहाल उनका इलाज चल रहा है।

घटना की जानकारी मिलते ही नेहरू कॉलोनी पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए भेजा। थाना प्रभारी संजीत कुमार के अनुसार, स्कॉर्पियो चालक की पहचान बबलू भंडारी के रूप में हुई है, जिसे मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है। वाहन को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाना दुर्घटना का कारण प्रतीत हो रहा है।

घटना के बाद सड़क पर लगे जाम को पुलिस ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद खुलवाया। फिलहाल, पुलिस आरोपी चालक के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here