देहरादून: लैब असिस्टेंट की परीक्षा में फर्जीवाड़ा – ‘मुन्ना भाई’ गिरफ्तार, असली अभ्यर्थी फरार..

CBSE conducted exam

देहरादून : देहरादून में 18 मई को आयोजित सीबीएसई की पोस्ट लैब असिस्टेंट परीक्षा के दौरान एक बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। थाना कैंट क्षेत्र स्थित केंद्रीय विद्यालय एफआरआई परीक्षा केंद्र में मुन्ना भाई स्टाइल में एक युवक दूसरे अभ्यर्थी की जगह परीक्षा देता हुआ पकड़ा गया।

पुलिस के अनुसार, परीक्षा के द्वितीय पाली में जब एक अभ्यर्थी के बॉयोमीट्रिक डाटा से उपस्थिति का मिलान नहीं हुआ, तो संदेह के आधार पर जांच की गई। जांच में पता चला कि पकड़ा गया युवक फिरोजाबाद निवासी चंद है, जो असल अभ्यर्थी सौरभ सिंह की जगह परीक्षा देने आया था।

केंद्रीय विद्यालय एफआरआई के केंद्राध्यक्ष द्वारा दी गई तहरीर पर कार्रवाई करते हुए थाना कैंट पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

देहरादून एसएसपी अजय ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है और असली अभ्यर्थी सौरभ सिंह की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम को रवाना किया गया है।

आरोपी के खिलाफ केंद्र सरकार द्वारा लागू नए सख्त नकल विरोधी कानून के तहत धारा 3/4/10/11 व बीएनएस की धारा 318(4)/61(2) में मुकदमा दर्ज किया गया है।

इसके साथ ही 18 मई को सीबीएसई द्वारा आयोजित परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग करते हुए पकड़े गए अन्य 17 अभ्यर्थियों के खिलाफ भी थाना पटेल नगर और डालनवाला में कुल तीन मुकदमे दर्ज किए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here