हरिद्वार को मिला नया थाना भवन , डीजीपी दीपम सेठ ने किया शिलान्यास….

हरिद्वार, उत्तराखंड : उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दीपम सेठ मंगलवार को अपने आधिकारिक भ्रमण पर हरिद्वार पहुंचे। उनके स्वागत के लिए आईएमआई चौक पर जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। डीजीपी को इस अवसर पर सेरिमोनियल गार्ड द्वारा सलामी दी गई।

आगामी कार्यक्रम में, डीजीपी सेठ ने विधिपूर्वक पूजा-अर्चना एवं अनुष्ठान कर सिड़कुल क्षेत्र में प्रस्तावित नए थाना भवन का शिलान्यास किया। यह भवन लंबे समय से स्थानीय जनता की मांग रहा है, जिसे अब सरकार की मंजूरी से मूर्त रूप दिया जा रहा है।

शिलान्यास समारोह में एसपी क्राइम जितेन्द्र मेहरा, एसपी सिटी पंकज गैरोला समेत कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे। यह नया थाना भवन सिड़कुल क्षेत्र में कानून-व्यवस्था की मजबूती के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here