देहरादून : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद राजनीतिक प्रतिक्रियाएं तेज़ हो गई हैं। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ से एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह ने इस घटना को लेकर बड़ा बयान दिया है।
‘हिंदुस्तान में जो पाकिस्तान है, उस पर हो कार्रवाई’
अक्षय प्रताप सिंह ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ सिर्फ पाकिस्तान ही नहीं, बल्कि भारत में मौजूद आतंकी समर्थकों के खिलाफ भी कठोर कदम उठाए जाने चाहिए। उन्होंने कहा, “पाकिस्तान के साथ-साथ जो हिंदुस्तान में पाकिस्तान है, उस पर भी कड़ी कार्रवाई की जरूरत है।”
कश्मीर में मकान गिराने की कार्रवाई पर उठाए सवाल
उन्होंने यह भी कहा कि सरकार ने कश्मीर में जिन लोगों के घर गिराए हैं, वह कार्रवाई अधूरी है। उन्होंने मांग की कि जिन परिवारों के सदस्य पाकिस्तान में जाकर आतंकी गतिविधियों में शामिल रहे हैं, उनके खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए।
देहरादून में दिया बयान
यह बयान उन्होंने उत्तराखंड के देहरादून में मीडिया से बातचीत के दौरान दिया। इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल उस वीडियो का भी ज़िक्र किया, जिसमें एक आतंकी की बहन यह बता रही है कि उसका भाई कई सालों से पाकिस्तान में रह रहा था।
एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह ने केंद्र सरकार से ऐसी घटनाओं के खिलाफ सख्त और निर्णायक कदम उठाने की मांग की है।